गूगल मैप

गूगल मैप का इस्तेमाल वर्तमान में ज्यादातर लोग करते हैं.

Harshul Mehra
Sep 16, 2023

गूगल मैप का इस्तेमाल

इस एप की वजह से रास्तों को खोजना आसान हो जाता है.

गूगल मैप से गलत रास्ता

लेकिन कई बार ऐसा होता है कि गूगल मैप भी गलत रास्ते पर पहुंचा देता है.

रास्ता भटकने का खतरा

ऐसे में सही रास्ते से भटकने का खतरा बना रहता है.

फ्लाईओवर

इसके अलावा कई बार फ्लाईओवर चढ़ते समय ये भी कन्फ्यूजन रहता है कि फ्लाईओवर चढ़ना है या नहीं.

फ्लाईओवर चढ़ना है या नहीं

मतलब कहीं फ्लाईओवर की जगह जो दूसरा रोड है उस पर तो नहीं जाना है, ये कन्फ्यूजन रहता है.

गूगल मैप का जगह दूसरा एप

ऐसे में गूगल मैप की जगह आप एक दूसरे एप को मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं.

स्पीड लिमिट

साथ ही एप में आपको रोड की स्पीड लिमिट का भी पता चल जाता है.

ट्रिप कॉस्ट

इसके अलावा आप ट्रिप कॉस्ट भी इस एप की मदद से पता कर सकते हैं.

एयर क्वालिटी इंडेक्स

वहीं एयर क्वालिटी इंडेक्स भी आपको इस एप की मदद से पता चल जाएगा.

Mappls MapmyIndia एप

एप का नाम Mappls MapmyIndia है.

प्ले स्टोर या एप स्टोर से करें डाउनलोड

इसको प्ले स्टोर और एप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है.

VIEW ALL

Read Next Story